February 4, 2025

पूर्व सांसद पप्पू यादव ने किया जागरण का उद्घघाटन,कहा मन के रावण और कंस की प्रवृत्ति को समाप्त करना होगा

फुलवारीशरीफ।सोमवार को निसरपुरा और नत्थूपुर में देर रात देवी जागरण समारोह का उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि जब तक अपने मन के भीतर के रावण और कंस रूपी प्रवृत्ति को समाप्त नहीं कर लिया जाता है तब तक बेहतर समाज का निर्माण की परिकल्पना करना भी बेकार है।आज बड़ी विडंबना है कि समाज में अंधकार और बुराई के प्रति गलत कहने वालों की संख्या लगातार घटती जा रही है जिस कारण समाज में अत्याचारी अनाचारी, व्यभिचारी बढ़ रहे हैं और अपराध तथा अपराधी की संख्या भी बढ़ रही है । लोगों में एक दूसरे के प्रति नफरत का भाव बढ़ रहा है और ऐसी प्रवृत्ति के कारण ही समाज और देश को नुकसान उठाना पड़ रहा है । उन्होंने कहा की सिर्फ देवी जागरण करने से बेहतर समाज का निर्माण नहीं हो सकता है बल्कि इसके लिए हमें अपने इर्द-गिर्द के महिला उत्पीड़न और हो रहे अत्याचारों के खिलाफ उठ खड़े होने का संकल्प लेना होगा । इस बात के लिए भी हिम्मत दिखानी होगी कि जो गलत प्रवृत्ति के लोग हैं, उन्हें रोका जाए । हम जीवन मे अपने आदर्श ईस्ट देवताओं के बताएं बेहतर रास्तों को अपनाकर ही संपूर्ण मानव के कल्याण के लिए कल्याणकारी कार्य कर सकते हैं। यही सबसे बड़ी पूजा है।देवी जागरण में बेहतर समाज और मानव के निर्माण के लिए अपने मन के अंधकार को समाप्त करने का संकल्प लेंने के साथ ही ईश्वर ने जो सभी के प्रति प्रेम भाव और आदर करना सिखाया है उसे हम अपने मन के अंदर अंगीकार करें, तभी बेहतर समाज का निर्माण हो सकता है। इस अवसर पर जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज़ अहमद, राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू , प्रदेश महासचिव संदीप सिंह समदर्शी ,युवा परिषद के उपाध्यक्ष राजू दानवीर, स्थानीय पूजा समिति के मनोज कुमार, बिट्टू कुमार ,संगीता देवी, गुड़िया कुमारी, संजीव कुमार सहित सैंकडो की संख्या में लोग उपस्थित थे।

You may have missed