December 5, 2024

पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह की तबीयत अचानक बिगड़ी,अस्पताल में भर्ती, पुत्रों का कर रहे थे प्रचार

जमुई।बिहार सरकार के पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह की तबीयत अचानक खराब हो जाने से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह जमुई में अपने पुत्र तथा जमुई से रालोसपा प्रत्याशी अजय प्रताप तथा चकाई से अपने पुत्र निर्दलीय प्रत्याशी सुमित कुमार सिंह के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे।चुनाव प्रचार के दौरान टिहीया में जनसभा को संबोधित कर लौट रहे थे।इसी क्रम में उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी आनन-फानन में उन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहां चिकित्सकों के द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है।अचानक पूर्व मंत्री के अस्वस्थ होने की सूचना से पूरे जमुई जिले में सनसनी का माहौल उत्पन्न हो गया है।बड़ी संख्या में उनके समर्थक अस्पताल की ओर प्रस्थान कर चुके हैं।उल्लेखनीय है कि पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के बड़े पुत्र अजय प्रताप जमुई विधानसभा से राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के उम्मीदवार हैं।वही उनके पुत्र सुमित कुमार सिंह चकाई से निर्दलीय चुनावी अखाड़े में उतरे हुए हैं।उनके दोनों पुत्र जमुई तथा चकाई विधानसभा क्षेत्र से 2010 के विधानसभा चुनाव में चुनाव जीतकर विधायक रह चुके हैं।2015 में दोनों पुत्रों को हार का मुंह देखना पड़ा था। इस बार भाजपा के द्वारा टिकट नहीं दिए जाने के कारण उनके बड़े पुत्र अजय प्रताप राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के टिकट पर मैदान में उतरे हुए हैं।वही उनके छोटे पुत्र सुमित कुमार सिंह चकाई से जदयू के द्वारा टिकट नहीं दिए जाने से निर्दलीय मैदान में खड़े हैं।समाचार लिखे जाने तक पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के स्वास्थ्य की विस्तृत जानकारी हासिल नहीं हो सकी है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed