पूर्व कमिश्नर ललन जी ने ली जदयू की सदस्यता
पटना। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) व राज्यसभा में दल के नेता श्री आरसीपी सिंह के समक्ष आज सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी व पूर्व कमिश्नर श्री ललनजी ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की। आरसीपी सिंह के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद व प्रदेश उपाध्यक्ष दुलालचन्द गोस्वामी, विधानपार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी, प्रदेश महासचिव व मुख्यालय प्रभारी अनिल कुमार, पूर्व मंत्री करुणेश्वर सिंह, कटिहार जिलाध्यक्ष श्री संजीव श्रीवास्तव, जदयू नेता श्री छोटू सिंह समेत कई नेता व कार्यकर्तागण मौजूद रहे। इस मौके पर आरसीपी सिंह ने कहा कि श्री ललन सिंह के आने से जदयू को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने व्यक्तित्व और कार्यों से समाज के हर वर्ग का विश्वास अर्जित किया है। उन्होंने बिना किसी भेदभाव के बिहार के हर नागरिक की एक समान चिन्ता की है और ये बात उन्हें अलग पहचान देती है। श्री ललनजी ने जदयू की सदस्यता ग्रहण करने के बाद कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को एक नई ऊँचाई दी है और उनके कार्यकाल से बिहार को एक नई पहचान मिली है। आज जदयू परिवार का हिस्सा बनकर मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ।