पुनपुन में जल प्रलय के आसार बढ़ने से लोगों में बढ़ी बेचैनी

कभी भी टूट सकती है पुनपुन नदी की पटना सुरक्षा बांध
सकरैचा बंगला पर सुरक्षा बांध में तेज रिसाव जारी
प्रशासनिक महकमे से लेकर ग्रामीणों के बीच हड़कंप, जिला प्रशासन हाई अलर्ट
फुलवारीशरीफ। राजधानी के विभिन्न नदियों में लगातार पानी के बढ़ते भारी दबाव के चलते उफनाई पुनपुन नदी की जलधारा अब बौराने पर उतारु हो चुकी है जिसे लेका दर्जनभर से अधिक रिंग बांध टूट चुके है और अधिकांश रिंग बांध के ऊपर ओवर फ्लो से बह रही पुनपुन नदी अब पटना के सुरक्षा बांध को तोड़ने के लिये पूरा जोर लगा रही है। इसे लेकर गुरुवार की दोपहर से पहले सकरैचा बंगला पर सुरक्षा बांध में तेज रिसाव होने से दबाव में कभी भी टूट सुरक्षा बांध टूट सकती है हालांकि जिले के तमाम अधिकारी व पदाधिकारी के साथ स्थानीय जन प्रतिनिधि पुलिस सहित ग्रामीणों की कोशिश जारी है कि किसी तरह पुनपुन नदी के जलधारा को सुरक्षा बांध से रोककर रखा जा सके। वहीं बंगला पर एक स्थान से सुरक्षा बांध में रिसाव आने से अब सरक्षा बांध टूटने का खतरा बढ़ चुका है और इससे इलाके में प्रशासननिक महकमे को पूरी तरह हाई अलर्ट जोन पर रखा गया है। इस संबंध में जल संसाधान विभाग सहित जिला प्रशासन बौराई पुनपुन पर नजरें जमाये बैठे हैं। इस संबंध में कहा गया कि पहले से राजधानीवासी भयंकर जल प्रलय की विभीषिका झेल रहे हैं और जलजमाव से निजात अभी मिली भी नहीं कि अब पुनपुन के सुरक्षा बांध टूटने की आहट से राजधानीवासियों की परेशानियों बढ़ा दी
