पुनपुन नदी में बाढ़, पितवास पुल में दरार, नौबतपुर और मसौढ़ी आना-जाना हुआ बंद
नौबतपुर। पुनपुन नदी में आई अचानक बाढ़ के कारण पुनपुन नदी पर बने पितवास पुल में दरार आने के कारण नौबतपुर और मसौढ़ी के लोगो का आना जाना बन्द हो गया है। खास कर के बड़े वाहनों के आवागमन पर स्थानीय प्रशासन के द्वारा पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई है। दरार इतनी बड़ी है कि अगर आवागमन जारी रखा गया तो कभी भी पुल जमीनदोज हो सकती है। इस सम्बन्ध में जब नौबतपुर के बीडीओ और विभाग के अधिकारी से फ़ोन पर संपर्क करने की कोशिश किया गया तो उनका मोबाइल बंद बता रहा था। जब नौबतपुर के सीओ राम अयोध्या सिंह से संपर्क किया गया। तब उन्होंने बताया कि इस बात की जानकारी सभी वरीय अधिकारियों को दे दिया गया है। सभी तरह के वाहन के आवगमन पर रोक लगा दिया गया है। वहीं थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने कहा कि पुल के दोनों तरफ आवागमन रोक दिया गया है।