February 7, 2025

PATNA : खतरे के निशान से डेढ़ मीटर ऊपर बह रहा पुनपुन, नदी की तलहटी वाले खेत-खलिहान जलमग्न

फुलवारी शरीफ। तेजी से बढ़ रहे पुनपुन नदी के जलस्तर को देख ग्रामीणों में बाढ़ के संभावित खतरे को लेकर रातों की नींद उड़ गई है। फुलवारी शरीफ प्रखंड के सकरैचा पंचायत अंतर्गत चिहुंट, बघपुर सलारपुर, नूर मोहिउद्दीनपुर, महुआबाग समेत पुनपुन प्रखंड के सुल्तान चक, पैमार और संपतचक के तारणपुर, कंडाप, गौरीचक, बेलदारीचक और आसपास के इलाके में नदी का पानी खेतों, बाग-बगीचे व खलिहान को जलमग्न कर दिया है। इतना ही नहीं, सुरक्षा बांध के इस पार भी कई गांवों में धान की फसलें डूब गई है। जिससे किसानों की चिंताएं बढ़ गयी है। पुनपुन नदी के जलस्तर में जिस तेजी से पानी बढ़ता जा रहा है, उसकी जांच सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने भी किया है।


जेई रंजीत कुमार के नेतृत्व ने अधिकारियों ने जांच में पाया है कि खतरे के निशान से डेढ़ मीटर ऊपर नदी का पानी बह रहा है। पुनपुन रेलवे स्टेशन, राजघाट नवादा के पास बिहटा-सरमेरा पर बना पुल और पटना-गया मुख्य मार्ग में स्थित गौरीचक पुल के पास नदी का पानी थोड़ा ही नीचे उफान मार रही है।

You may have missed