निर्माण कार्य पूरा होने से पहले ही ध्वस्त हुआ पुलिया
बाढ़। बाढ़ के पंडारक प्रखंड स्थित परशावा गांव में करोड़ों की लागत से बन रही सूर्यपोखर के निर्माण में राशियों की बंदरबांट किए जाने का मामला सामने आ रहा है। बताया जाता है कि पोखर के आसपास आवागमन के लिए बनाई गई पुलिया निर्माण कार्य पूरा होने से पहले ही ध्वस्त हो गई है। जिससे निर्माण कार्य के गुणवत्ता का पोल खुल गया है। साइट इंचार्ज जितेंद्र कुमार की माने तो ज्यादा बारिश होने से मिट्टी दब जाने और पानी का ज्यादा दबाव बनने से पुलिया ध्वस्त हो गया है। पोखर का निर्माण RDD विभाग के तरफ से किया जा रहा है। निर्माण स्थल पर प्राकलन राशि का बोर्ड भी नहीं लगा है, जिससे पता चल सके कि कितने की लागत से पुलिया का निर्माण कार्य हो रहा है। वहीं दूसरी ओर विभाग पूरे मामले की लीपापोती करने में जुट गयी है। बहरहाल निर्माण कार्य से पूर्व पुलिया के ध्वस्त हो जाना अपने आप में बड़ा सवाल खड़ा करता है, जो जांच का विषय है।