November 22, 2024

वैश्य चेतना समिति ने भक्तों के बीच किया चुनरी व दुर्गा चालीसा का वितरण
तिलौथू(रोहतास)। नवरात्रि के प्रथम दिन तिलौथू में पहुंचे कलश स्थापना शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के बीच वैश्य चेतना समिति तिलौथू के द्वारा श्रद्धालुओं को कलश यात्रा में लाल चुनरी एवं दुर्गा चालीसा भेंट स्वरूप दिया गया। सैकड़ो की संख्या में आए श्रद्धालु तिलौथू जगदेव चौक पर खुद का जोरदार स्वागत देखकर गदगद हो गये। बारिश की रिमझिम फुहारे के साथ नवरात्रि का पहला दिन सबके लिए सौहार्दपूर्ण रहा। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि हजारों श्रद्धालुओं के बीच चुनरी, जय माता दी लिखा हुआ पट्टी तथा दुर्गा चालीसा का वितरण दुकानदार संघ के सहयोग से किया गया । इस कार्यक्रम में तिलौथू जगदेव चौक पर महाजनी पट्टी महाराजगंज , तिलौथू रूरल अपलिफ्ट क्लब, बालसंघ समिति बाबूगंज ,सहित सरैया, बांसडीह एवं आसपास के पंडाल के सभी कलश यात्रा जलभारी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए । तिलौथू प्रखंड में पहली बार इस तरह के कार्यक्रम को सार्वजनिक रूप से वैश्य चेतना समिति एवं दुकानदार संघ तिलौथू के सौजन्य से किया गया। कार्यक्रम में मोहन प्रसाद, रामचंद्र साव, किरण साहू ,कंचन देवी , सरिता भारती, राधा रानी, समृद्धि शौर्य, संजय कुमार, शत्रुघ्न गुप्ता, केवल कुमार, लाल बिहारी, सत्यानंद कुमार, प्रमोद गुप्ता, अरविंद गुप्ता, वशिष्ठ साव , राजीव कुमार, बीरेंद्र गुप्ता आदि शामिल थे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed