सरकार की विफलताओं को आम जनता तक प्रचारित करें कार्यकर्ता : LJP (R)
औरंगाबाद। सरकार की विफलताओं को आम जनता तक प्रचारित करें कार्यकर्ता। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान के ‘बिहार फर्स्ट-बिहारी फस्ट’ के विजन डॉक्यूमेंट को गांव-गरीब के बीच लें जाये। संवाद गोष्ठी, विचार सभा का आयोजन निरंतर करें। उक्त बातें मंगलवार को बिहार के औरंगाबाद के आईएमए हॉल में आयोजित जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते लोजपा (रा) के वरिष्ठ नेता डॉ. सत्यानंद शर्मा ने कहा।
उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से जिम्मेवारी दिया गया है कि जिन गरीबों को सरकार के घोषणा के अनुरूप 4 डिसमिल जमीन नहीं मिला, उनकी सूची और जिन भूमिहीनों को नदी तलाब नहर के जमीन से विस्थापित किया गया, उनकी सूची तैयार करेंगे। साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन, नल जल योजना और दूसरे विकास योजनाओं में हुए गड़बड़ी के विरुद्ध आंदोलन करें। पार्टी ने 2024-25 के मिशन पर काम शुरू किया है।
वहीं युवा के राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार पासवान और पार्टी के जिला प्रभारी राकेश सिंह उर्फ गबरू सिंह ने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर की कमिटी बनाने की राय देते हुए कहा कि संगठन जितना मजबूत होगा, हम सरकार बनाने के उतना ही करीब पहुंचेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनूप कुमार ठाकुर ने किया, जबकि संचालन चन्द्रभूषण सिंह उर्फ सोनू सिंह ने किया। सभा को सरून पासवान, विजय सिंह यादव, महेन्द्र पासवान, मनोज सिंह, विजय अकेला, डॉ. रामविलास पासवान समेत अनेकों वक्ताओं ने सम्बोधित किया।