December 23, 2024

जदयू मुख्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित, कई कई मंत्रियों ने सुनी लोगों की शिकायतें

पटना। बुधवार को जदयू  मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार एवं लघु जल संसाधन मंत्री जयंत राज ने सभी जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं को सुनकर त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार में अपराध को रोकने के लिए सरकार हर आवश्यक पहल कर रही है। जो भी लोग बिहार की कानून-व्यवस्था को चुनौती देंगे सरकार उनके साथ बेहद सख्ती से निपटेगी, हम न किसी को बचाते हैं और न किसी को फंसाते हैं। बिहार में कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने आगे कहा कि जातीय गणना पर भाजपा के नेता आज खुशी जाहिर कर रहे हैं मगर उन्हें यह भी बताना चाहिए कि जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है वहां अभी तक जातीय गणना कराने को लेकर कोई पहल क्यों नहीं की गई? पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवार पर हुए ईडी की कार्रवाई के संबंध में उन्होंने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यह सब कोई नई बात नहीं है। जिस तरह मोदी सरकार विपक्षी नेताओं को परेशान करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है, निश्चित ही 2024 में भाजपा और उसके नेताओं को इसका खामियाजा भुगतना होगा। देश की जनता निश्चय ले चुकी है। लघु जल संसाधन मंत्री जयंत राज ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का देश के गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जब भाजपा शासित राज्यों में पुलिस कस्टडी के दौरान लोगों की हत्या हो जाती है तब देश के गृह मंत्री जी एक्शन क्यों नहीं लेते हैं? बिहार में कानून व्यवस्था बिल्कुल दुरुस्त है और बिहार में क़ानून का राज है, अपराधिक घटनाओं का अंजाम देने वाले को कोई बचा नहीं सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि सिंचाई व्यवस्था को सदृढ़ करने एवं किसानों को आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने हेतु मुख्यमंत्री जी ने विभाग को कई जरूरी निर्देश दिए हैं। किसानों की सुविधा के लिए निजी नलकूप लगाने का भी निर्देश मुख्यमंत्री ने दिया है और इसके साथ ही राजकीय नलकूपों को भी सदृढ़ किया जाएगा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed