PATNA : JDU कार्यालय में मंत्री विजय चौधरी और लेसी सिंह ने किया जन-सुनवाई
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/08/lessi-1024x768.jpeg)
पटना। नीतीश सरकार के विकास कार्यक्रमों को तेज गति से लागू करने और जनसमस्याओं का त्वरित समाधान करने के लिए पार्टी कार्यालय में बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी एवं लेसी सिंह ने पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं अन्य लोगों की समस्याओं को सुना तथा उसके निराकरण हेतु उचित कार्रवाई की।
इस क्रम में मंत्री विजय कुमार चौधरी द्वारा जन-सुनवाई के दौरान प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं अन्य लोगों का मानव संसाधन विकास विभाग से संबंधित कई मामलों का निपटारा किया गया।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
वहीं मंत्री लेसी सिंह द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये कार्यकर्ताओं एवं अन्य लोगों का खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग से संबंधित मामलों के साथ ही अन्य 10 मामलों का त्वरित निपटारा करने के साथ ही 20 मामलों के आवेदन को समिक्षा करने हेतु प्राप्त किया। इस अवसर पर बिहार विधान परिषद के सदस्य संजय कुमार सिंह ‘गांधी जी’ एवं प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. नवीन कुमार आर्य उपस्थित थे।