January 15, 2025

PATNA : संपतचक में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन, DM ने लोगों की सुनी समस्या

  • डीएम ने जन संवाद के उद्देश्यों को बताया व सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील

पटना(अजीत)। पटना के संपतचक प्रखंड के चिपुरा पंचायत के अंतर्गत चैनपुर हाई स्कूल मैदान में बुधवार को जन संवाद कार्यक्रम में पहुंचे डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने ग्रामीण जनता व पंचायत पदाधिकारीयों को सरकार के द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने आम जनों को सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक करने एवं जन संवाद के उद्देश्यों के बारे में बताया। जिलाधिकारी के द्वारा सभा में उपस्थित ग्रामीणों से पंचायत में संचालित विभिन्न योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए फीडबैक देने की अपील भी की गई। जिलाधिकारी ने लाभुकों से अपने अनुभवों को साझा करने का अनुरोध भी किया। जिलाधिकारी ने लाभुकों को बताया कि उनके द्वारा दिए जाने वाले सुझावों व प्रतिक्रियाओं का दस्तावेजीकरण कर सामान्य प्रशासन विभाग को भेजा जाना है। वही इस क्रम में उनके द्वारा बताया गया कि यह जन संवाद कार्यक्रम सरकार की एक पहल व प्रयास है कि पंचायत स्तर पर कार्यरत कर्मियों द्वारा आपस में समन्वय एवं निरंतर संवाद स्थापित किया जा सके। जिला पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों का स्वागत चिपुरा पंचायत के मुखिया सतीश कुमार सिंह ने किया। वही यह जन संवाद कार्यक्रम में बिहार सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाएं यथा शिक्षा विभाग, श्रम संसाधन विभाग, पंचायती राज विभाग इत्यादि विभागीय योजनाओं के संबंध में संबंधित विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। पूर्व प्रखंड प्रमुख एवं संपतचक प्रखंड जदयू अध्यक्ष रंजीत कुमार टप्पू ने जिलाधिकारी से मांग किया कि संपतचक प्रखंड चंचल कार्यालय का जर्जर भवन का नया निर्माण कराया जाए, संपतचक इलाके में बना रहे नशाखोरी इसमें पीने वालों और बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का कारण निर्देश स्थानीय पुलिस प्रशासन को दिया जाए। वही इसके अलावा इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया व पेंशन, आंगनवाड़ी आवास योजना आदि से संबंधित समस्याओं को अधिकारियों के सामने रखा और उनके निराकरण की मांग की। वही इस कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, सीटी SP पूर्वी संदीप कुमार सिंह, एडिशनल एसपी पटना सदर स्वीटी सहरावत, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार, प्रखंड अंचल पदाधिकारी राखी , प्रखंड राजस्व पदाधिकारी स्वाती झा, गौरीचक थाना के अपर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार, प्रखंड व अंचल के कई पदाधिकारी के साथ बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed