पीयू शताब्दी समारोह का समापन, इन पूर्व कुलपतियों को किया गया सम्मानित
पूर्व कुलपतियों की सूची में तीन पूर्व आइएएस अधिकारी भी शामिल
पटना। पटना विश्वविद्यालय शताब्दी वर्ष का समापन समारोह शनिवार को गांधी मैदान स्थित बापू सभागार में संपन्न हुआ। समारोह में आकर्षण के केंद्र में विश्वविद्यालय के 16 पूर्व कुलपति रहे जिन्हें मुख्य अतिथि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और राज्यपाल लालजी टंडन ने सम्मानित किया। समारोह में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और शिक्षा मंत्री डॉ. कृष्णनंदन वर्मा सहित कई गणमान्य लोग भी शामिल रहे। छात्र संकायाध्यक्ष प्रो. एनके झा ने बताया कि कार्यक्रम में जीवित सभी पूर्व कुलपति आमंत्रित हैं। एक-दो ने खराब स्वास्थ्य के कारण कार्यक्रम में शामिल होने में असमर्थता जाहिर की है। पूर्व कुलपतियों की सूची में तीन पूर्व आइएएस अधिकारी भी शामिल हैं।
सम्मानित होने वाले पूर्व कुलपति: सम्मानित होने वाले पूर्व कुलपतियों में डॉ. एम मोइउद्दीन, राहुल सरीन, अनिल कुमार, डॉ. एसएनपी सिन्हा, डॉ. एमपी सिन्हा, डॉ. एलएन राम, डॉ. केके झा, डॉ. विभाष कुमार यादव, डॉ. जगन्नाथ ठाकुर, डॉ. सैयद एहतेशामुद्दीन, डॉ. वाईसी सिम्हाद्रि, डॉ. श्याम लाल, डॉ. सुदीप्तो अधिकारी, डॉ. शंभूनाथ सिंह, डॉ. यूके सिन्हा, डॉ. अरुण कुमार सिन्हा, डॉ. सुधीर कुमार श्रीवास्तव शामिल हैं।