December 22, 2024

सिटी में 8 पटाखा दुकान सील, 14 नामजद, 11 गिरफ्तार

पटना सिटी। खाजेकलां थाना क्षेत्र में सोमवार को पुलिस प्रशासन के द्वारा छापामारी अभियान शुरू किया गया। इसमें खुद एसडीओ राजेश रौशन, एएसपी बलिराम चौधरी नेतृत्व कर रहे थे। साथ में कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रशेखर ठाकुर मार्केटिंग ऑफिसर असलम हुसैन, फायर ऑफिसर सुरेंद्र सिंह, खाजेकलां थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार शाही, दारोगा सुशांत कुमार मंडल और सुनील कुमार सिंह शामिल थे। इस दौरान पूर्वाहन 11:36 से लेकर 1:15 बजे तक 8 दुकानों में छापामारी की गई। कहीं दुकान का मालिक गायब पाया गया, तो कहीं स्टाफ को पकड़ा गया।

इन सभी दुकान के मालिक या स्टाफ पटाखा बेचने का लाइसेंस पदाधिकारियों के समक्ष नहीं दिखा पाए। नतीजतन इन 8 दुकानों को सील कर दिया गया। सबसे पहले पूर्वाहन 11.36 में आलम ट्रेडर्स दुकान में टीम पहुंची। यहां स्टाफ मोहम्मद फिरोज और दुकान मालिक मोहम्मद मुन्ना मौजूद मिले। टीम 11.44 में साईं ट्रेडर्स में सूरज कुमार और मालिक कर्मवीर प्रसाद दोनों खाजेकलां सिनेमा हॉल के पास के रहने वाले मिले। पदाधिकारी 11.50 में श्री राम ट्रेडर्स नामक दुकान में मालिक अमितेश कमंगर गली का मौजूद मिला। दोपहर 12:15 में वर्ल्ड ट्रेडर्स नामक दुकान में स्टाफ टिंकू लोदीकटरा का मालिक कमाल अशरफ नहीं थे। इसके बाद दोपहर 12:30 बजे सिटी स्टोर में पहुंची। यहां मालिक शाहिद सतघरवा का मौजूद था। दोपहर 12:46 में टीम बालाजी ट्रेडर्स में पहुंची। यहां मालिक रवि प्रकाश तारिणी प्रसाद लेन का मौजूद मिला। इसके बाद पदाधिकारी दोपहर 12:55 में बिना नाम का बोर्ड लगा दुकान में पहुंचे। यहां मोहम्मद परवेज आलम मौजूद थे, जबकि मालिक मोहम्मद शाहिद नहीं मिला। अपराहन 1:10 में गंगा लस्सी दुकान में स्टाफ अभिषेक कुमार सिंधी दालान का रहने वाला है। मालिक गुलाम नबी बाग कालू खां का नहीं मिले।

इन सबों से पटाखा बेचने की अनुज्ञप्ति की मांग की गई, मगर उसे पेश नहीं कर पाए। पटाखा की बिक्री और भंडारण के लिए लाइसेंस नहीं होने पर भादवि की धारा 285, 286, 290 एवं विस्फोटक अधिनियम 1884 की धारा 5 (A)/9(B) एवं विस्फोटक अधिनियम 1908 की धारा 5 का स्पष्ट उल्लंघन पाए जाने पर सभी 8 दुकान को सील कर दिया गया। इस संबंध में खाजेकलां थाना में कांड 403/18 दर्ज कराते हुए 14 को नामजद कराया गया है, जबकि 11 को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार और फरार में दुरूखी के मो. फिरोज और मुन्ना, चुटकिया बाजार का सूरज कुमार, खाजेकलां सिनेमा हॉल के पास का करमवीर प्रसाद, कमंगर गली का अमितेश कुमार उर्फ पंकज, लोदीकटरा का कमाल अशरफ और टिंकू कुमार, सतघरवा का मो. शाहिद, तारणी प्रसाद लेन का रवि प्रकाश, मो. परवेज आलम, अभिषेक कुमार, गुलाम नबी (तीनों सिंधी दालान), अशोक कुमार और ललित कुमार हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed