December 22, 2024

खुल गयी पटाखा की दुकानें, कर लें खरीदारी

पटना सिटी (आनंद केसरी)। खाजेकलां थाना क्षेत्र में पश्चिम दरवाजा से लेकर मच्छरहट्टा के बीच आतिशबाजी की सारी दुकानें सोमवार को खुल गईं। यदि आप इस दिवाली आतिशबाजी के लिए पटाखा की खरीदारी नहीं कर पाए हैं और बच्चे-युवा परेशान हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। पश्चिम दरवाजा, गुजरी, खाजेकलां, मच्छरहट्टा से लेकर चौक तक पटाखा की दुकानें खुल गयी हैं और आप हर रेंज के पटाखा खरीद सकते हैं। पिछले 29 अक्टूबर को डीएम के आदेश पर एसडीओ राजेश रौशन और एएसपी के नेतृत्व में पढचिम दरवाजा और गुजरी बाजार में आतिशबाजी की 8 दुकान को सरल किया गया था। ये सब पटाखा बेचने का लाइसेंस नहीं दिखा पाए थे। कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रशेखर ठाकुर के द्वारा खाजेकलां थाना में 14 को नामजद किया गया था सुर 9 को गिरफ्तार किया गया था। हाल ही डीएम कुमार रवि ने जारी विज्ञप्ति में कहा था कु बिना लाइसेंस पटाखा की बिक्री नहीं होने दी जाएगी। मगर सोमवार को सील किये दुकान को छोड़ बाकी के करीब सभी पटाखा की दुकान सुबह ही खुल गयी। इस सम्वन्ध में जब एसडीओ से पक्ष जानने की कोशिश को कॉल करने पर रिसीव कर परिचय जानते काट दिया गया। इसके बाद नम्बर अनरिचेबल बताया जाने लगा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed