रोहतास में बेखौफ लुटेरे दिनदहाड़े पेट्रोल पपंकर्मी से लूटे 2.52 लाख रुपये
तिलौथू (रोहतास)। जिले के बक्सर मुख्य कैनाल के समीप आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर एक पेट्रोलपंप कर्मी से दो लाख बावन हजार रुपये लूटकर स्थानीय पुलिस के समक्ष गंभीर चुनौती दे डाली। इस संबंध में बताया गया कि घटित घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब संझौली थाना क्षेत्र के सुसाढ़ी स्थित पेट्रोल पंप का कर्मी एक व्यक्ति के साथ बाइक से बैंक में रुपये जमा करने नोखा में आ रहा था। घटना की खबर मिलते हीं पुलिस अपराधियों के भागने की दिशा में उनका पीछा की परंतु वे सभी भागने में सफल रहे। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि सुसाड़ी के समीप एसआर पेट्रोल पंप कर्मी भगवान पांडेय नोखा स्टेट बैक में रुपये जमा करने जा रहा था तभी पहले से पीछा करते बाइक सवार अपराधियों ने बक्सर मुख्य कैनाल के समीप भगवान पांडेय की बाइक में भिडंÞत कर पंप कर्मी सड़क पर गिर दियो और लुटेरे रुपये से भरा बैग झपट कर भाग गये। मौके पर पट्रोल पंप कर्मी ने बाइक सीधा कर अपराधियों का पीछा किया लेकिन अपराधी भागने में सफल रहे। घटना की खबर मिलते हीं पुलिस ने भी अपराधियों के भागने की दिशा में उनका पीछा भी की परंतु वे उन्हें पकड़ने में विफल रही। वहीं घटित घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गयी और लूट की घटना ने स्थानीय पुलिस की तमाम चौकसी के दावे की पोल खोल कर रख दी है। इस संबंध में पंपकर्मी भगवान पांडेय के एक बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस पेट्रोल पंप पर पहुंचकर सीसीटीवी का फुटेज खंगाल रही है। इस बाबत एसपी सत्यवीर सिंह ने कहा कि पेट्रोल पम्प लूटकांड में शामिल अपराधियो की धर-पकड़ के लिये सभी रास्ते को सील कर अभियान चलाया जा रहा है जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।