फुलवारीशरीफ में एपवा ने निकाला प्रतिवाद मार्च, अपराधियों को फंसी देने की मांग
पटना(अजीत)। पटना के फुलवारीशरीफ में दो महादलित लड़कियों के साथ हुआ वहशियाना घटना दुष्कर्म हत्या की वारदात के विरोध में एपवा ने शहर में प्रतिबाद मार्च निकाला। एपवा नेताओं ने कहा कि आज प्रतिवाद दिवस के रूप में हम लोग प्रतिवाद मार्च निकालकर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग किए हैं। प्रतिवाद मार्च ईसापूर से लेकर शहर के प्रमुख स्थानों से होता हुआ शहीद भगत चौक पर पहुंचकर समाप्त हुआ। इस प्रतिवाद मार्च में शामिल नसरीन बानो, जितनी देवी, राजनीति देवी, शरीफा मांझी, गुरुदेव दास, साधु शरण प्रसाद, ललिन पासवान, भोला चौधरी समेत अन्य लोग फुलवारी कांड के बलात्कारियों-अपराधियों को अविलम्ब गिरफ्तार करो, सामूहिक बलात्कार-हत्या की शिकार बच्चियों को न्याय दो, घायल बच्ची के समुचित इलाज का प्रबंध करो, परिजनों को उचित मुआवजा दो, दलित महिलाओं-बच्चियों पर बढ़ती हिंसा पर रोक लगाओ, दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई करो आदि नारेबाजी कर रहे थे।