February 8, 2025

पटना में पप्पू यादव की रिहाई के लिए सड़क पर जाप कार्यकर्ता, कोतवाली थाने में किया जेल भरो प्रदर्शन

पटना । जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव की रिहाई के लिए जाप कार्यकर्ता सड़क पर आ गए। पटना के कोतवाली थाने में रविवार को जेल भरो प्रदर्शन किया। जाप प्रवक्ता शाहीन परवेज ने कहा कि बिहार सरकार ने साजिश के तहत पप्पू यादव को गिरफ्तार किया हैं।

जेल भरो अभियान में सभी जिला अध्यक्ष सभी प्रकोष्ठों के सदस्यों सहित 4,500 कार्यकतार्ओं ने गिरफ्तारी दी है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल के मूल्य पर एक्साइज ड्यूटी खत्म करने, युवा बेरोजगारों को महंगाई भत्ता देने की भी मांग की।

हालांकि, कोतवाली थाने की ओर जा रहे जाप कार्यकतार्ओं को पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया। एएसपी लॉ एंड आॅर्डर एडीएम और भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे। मजिस्ट्रेट ने इस प्रदर्शन को अवैध घोषित करते हुए सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।

 

You may have missed