अपनी कई मांगो को लेकर माले ने किया प्रखण्ड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन
पालीगंज। शनिवार को अपनी कई मांगो को लेकर माले कार्यकर्ताओ ने स्थामिय प्रखण्ड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार शनिवार को सैकड़ो माले कार्यकर्ता पालीगंज बाजार स्थित माले कार्यालय में जमा हुआ। जहां से उन माले कार्यकर्ताओ ने पार्टी के बैनर तले अपने हाथों में पार्टी के झंडे लेकर जुलूस निकाला। यह जुलूस पूरे बाजार का भर्मण करते हुए पालीगंज प्रखण्ड कार्यालय पहुंचा। वही जुलूस में शामिल कार्यकर्ताओ ने अपनी कई मांगो को लेकर धरने पर बैठ गया। मौके पर कार्यकर्ताओं ने किसानों को मुफ्त बिजली व आम उपभोक्ताओं को किफायत दर पर बिजली उपलब्ध कराने की मांग कर रहा था। वही भीषण जलसंकट को देखते हुए हैंडपम्प लगवाने, गरीबो के राशन कार्ड की कटौती पर रोक लगाने, डीलरों की मनमानी पर रोक लगाने, इंदिरा आवास व दाखिल खारिज के दौरान घूसखोरी बन्द कराने की मांग कर रहा था। उसके बाद कार्यकर्ताओ ने अपनी मांगों से सम्बंधित पालीगंज बीडीओ को ज्ञापन सौंपा।