November 9, 2024

दरभंगा : पप्पू यादव की गिरफ्तारी के विरोध में जाप कार्यकर्ताओं ने कराया मुंडन, जाप प्रमुख के रिहाई की मांग की

दरभंगा। जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव की गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार को पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपना बाल मुंडन कराकर अपना विरोध प्रकट किया। जुलूस लहेरियासराय थाना क्षेत्र के सैफुल्ला खान मुहल्ला से निकलकर खान चौक पहुंचा। इस दौरान जाप कार्यकर्ता ने सरकार विरोधी नारेबाजी की व पप्पू यादव की बिना शर्त रिहाई की मांग की।

वहीं बाल मुंडन करा रहे मुन्ना खान ने कहा कि नीतीश सरकार से अब हमलोगों का विश्वास उठ गया है। सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए 32 साल पुराने मामले को उजागर कर पप्पू को गिफ्तार करने का काम किया है। ताकि महामारी के दौर में दवा, ऑक्सीजन तथा एम्बुलेंस की समस्या का पोल ना खुले। वही उन्होंने कहा कि यहां की डबल इंजन की सरकार ने पिछले 15 साल में स्वास्थ्य व्यवस्था को ठीक नहीं किया और इस विपरीत परिस्थिति में गरीबों का मसीहा बनकर मदद करने वाले पप्पू यादव को गिरफ्तार कर लिया है।

उन्होंने कहा कि सूबे की सरकार भाजपा के हाथों किस कदर बेबस, लाचार व मजबूर है यह जाप सुप्रीमो की गिरफ्तारी से स्पष्ट पता चल रहा है। पप्पू यादव पिछले वर्ष से ही पूरे बिहार में घूम-घूम कर कोरोना जैसे महामारी में लोगों को मदद पहुंचा रहे थे, तब लॉकडाउन का उल्लंघन नहीं हो रहा था। भाजपा सांसद की रखी गई एंबुलेंस का मामला उठाया तब से यह लॉकडाउन उल्लंघन का मामला बन गया। इसीलिए आज हमलोग गिरफ्तारी के विरोध में बाल का मुंडन करवा रहे और जब तक उनकी रिहाई नही होती है तबतक चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed