जहरीली शराब कांड के विरोध में माले कार्यकर्ताओं ने नीतीश सरकार का पुतला फूंका
फतुहा। रविवार को जहरीली शराब कांड के विरोध में भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने नीतीश सरकार का पुतला दहन किया तथा नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके पहले कार्यकर्ताओं ने पुतले के साथ महारानी चौक से चौराहा तक विरोध मार्च निकाला। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे प्रखंड सचिव शैलेन्द्र यादव ने बताया कि जहरीली शराब कांड प्रशासन व शराब माफियाओं के गठजोड़ का परिणाम है, जिसकी जांच की जरुरत है तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरुरत है। उन्होंने बताया कि इस कांड में मारे गये लोगों को जब तक इंसाफ नहीं मिलता तब तक सरकार के खिलाफ मुहिम जारी रहेगी। इस मौके पर राम प्रवेश दास, रविन्द्र पासवान, दीना साव, विकास दास, नरेश दास, सत्येंद्र दास, रविन्द्र यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।