December 23, 2024

PATNA : सगुनी पंचायत की निवर्तमान सरपंच की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रतिरोध सभा

पटना। सारण जिले के परसा थाना के सगुनी पंचायत की निवर्तमान सरपंच बिन्दु देवी की पुलिस द्वारा की गई अन्यायपूर्ण गिरफ्तारी के खिलाफ जन अभियान, बिहार ने बुद्ध स्मृति पार्क पर एक प्रतिरोध सभा आयोजित किया, जिसे विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने संबोधित किया। नंदकिशोर सिंह के संचालन में आयोजित सभा को संबोधित करने वालों में सीसीआई के सतीश, एनएपीएम के महेन्द्र यादव, सर्वहारा जन मोर्चा के राधेश्याम, नागरिक अधिकार रक्षा मंच के संजय श्याम, जनवादी लोकमंच के प्रकार, सीपीआई (एमएल) के अरविन्द सिन्हा, एमसीपीआई (यू) के जमीर, जसवा के मणिलाल, इफ्टू (सर्वहारा) की आकांक्षा प्रिया, बिहार प्रदेश पंच-सरपंच के कार्यकारी अध्यक्ष किरणदेव यादव, किशोरी दास, अशोक प्रियदर्शी, द्वारिका पासवान, कासिफ युनूस, दिलीप पासवान प्रमुख थे।


सभी वक्ताओं ने जन अभियान, बिहार के साथ मानवाधिकार व सामाजिक संगठनों की जांच टीम का हवाला देते हुए कहा कि इस पूरे मामले में पुलिस की भूमिका संदेहास्पद, पक्षपातपूर्ण एवं बदले की भावना से प्रेरित रही है। दरअसल बिन्दु देवी एक सुलझी हुई व न्यायिक मामलों की जानकार महिला हैं। अपने कार्यकाल के दौरान झगड़े व विवादित कई मामलो में संबंधित पक्षों के बीच सुलह-समझौते करवाये थे, जिसके कारण स्थानीय प्रशासन अपनी नाजायज कमाई बंद होते देख इनसे काफी खफा था। गिरफ्तारी के दिन स्थानीय विशुनपुरा गांव में दो चचेरे भाईयों के बीच हुए विवाद को सलटाने के लिए वह घटनास्थल पर गई थी। इनसे खफा स्थानीय प्रशासन, पंचायत चुनाव में इनके प्रतिद्वंदी मुखिया, डीलर आदि ने दवाब बनाकर एक पक्ष से इन पर और इनके वकील पति मणिलाल पर झूठा मुकदमा दर्ज करवाया और बिना सोचे-समझे थाना प्रभारी ने बिन्दु देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
वक्ताओ ने बिन्दु देवी की अविलंब रिहाई, जसवा के प्रदेश संयोजक मणिलाल पर लादे गये झूठे मुकदमे की वापसी, दोषी पुलिस अधिकारियों को दंडित करने के साथ ही इस तरह के अन्य फर्जी मुकदमे में निर्दोष लोगों के फंसाये जाने पर रोक लगाने की पूरजोर मांग किया।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed