देह व्यापार का भंडाफोड़ : पुलिस की छापेमारी के दौरान होटल के कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में मिले दो युवक-दो युवती, होटल संचालक गिरफ्तार

लखीसराय । जिले में देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। कबैया थाना पुलिस ने नया बाजार स्थित शांति इन होटल में छापेमारी की। होटल के कमरों की जांच की गई तब दो युवक व दो युवती आपत्तिजनक स्थिति में मिले।

इस मामले में होटल के संचालक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। सभी लोगों को लेकर पुलिस थाने पहुंची है जहां सभी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस की अचानक छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
सेक्स रैकेट की सूचना पर हुई पुलिस की छापेमारी की बात आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
भीड़ को पुलिस ने हटाया तब जाकर हिरासत में लिए गए लोगों को पुलिस जीप में बैठाया जा सका व सभी को थाना लाया गया। हिरासत में लिए गए पांचों लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है।