February 4, 2025

पटना में दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर को खदेड़-खदेड़ कर मारी पांच गोलियों,मौके पर मौत,फुलवारीशरीफ एम्स गोलबंर के पास

 Gxcपटना। पटना में दिनदहाड़े फुलवारीशरीफ में एम्स गोलम्बर के पास दतियाना बिक्रम के रहने वाले थे प्रॉपर्टी डीलर व जमीन खरीद बिक्री कारोबार से जुड़े सुदर्शन वर्मा को बाइक सवार अपराधियों ने सरेआम खदेड़ खदेड़ कर ताबड़तोड़ 5 गोलियों मार कर मौत के घाट उतार दिया और आराम से चलते बने।घटना के बाद वहां अफरा तफरी माहौल व्याप्त है। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुटी रही। घटना की जानकारी मिलते ही फुलवारी शरीफ सहायक पुलिस अधीक्षक विक्रम सिहाग एवं फुलवारी शरीफ थाने की पुलिस अपने पूरे दल बल के साथ पर पहुंचकर जांच कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एम्स में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक जमीन कारोबारी  सुदर्शन वर्मा दतियाना बिक्रम के रहने वाले थे।जमीन खरीद बिक्री के कारोबार के संबंध एम्स गोलबंर के पास एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में पहुंचे थे।प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस से निकलने के बाद अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाकर गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया।पुलिस टीम घटना के कारणों के पड़ताल में जुट गई है।पुलिस वहां लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके।घटना की जानकारी मिलते हैं।मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।मृतक की पत्नी संगीता देवी गंभीर रूप से बीमार है।हालांकि वह एम्स में अपने पति के शव को शव एम्बुलेंस  में देख रोने बिलखने लगी जिसे वहां मौजूद परिवार और दोस्तों ने संभाला।
वारदात के बाबत फुलवारीशरीफ के एएसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि एम्स गोलंबर के समीप एक प्रॉपर्टी डीलर ऑफिस पहुंचे जमीन कारोबारी सुदर्शन वर्मा को बाइक सवार अपराधियों ने निशाना बनाते हुए गोलियों मार दी जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है। तमाम साक्ष्य कलेक्ट किए जा रहे है। पुलिस बाइक सवार अपराधियों का पता लगाने में जुट गई है। जल्द ही कांड में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।मृतक सुदर्शन वर्मा विक्रम के दतीयाना के रहने वाले थे।

You may have missed