भागलपुर में डीआईजी कार्यालय के पीछे वारदात, अपराधियों ने की जमीन विवाद में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/06/murder.jpg)
भागलपुर । जिले के बरारी थाना क्षेत्र के डीआइजी कार्यालय के पीछे सोमवार की शाम में अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी। युवक विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के रिकाबगंज के मोहम्मद जलालुद्दीन का बेटा मोहम्मद रिजवान परवेज उर्फ छोटे बाबू (35) है। मोहम्मद रिजवान परवेज जमीन कारोबारी और गर्ल्स हॉस्टल का संचालक भी था।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
रिजवान के भतीजे विक्की खान ने बताया कि सोमवार की शाम को खंजरपुर में किसी से मिलना था, यह पूर्व से निर्धारित था। रिजवान परवेज ने विक्की को रविवार की शाम को ही बताया था कि सोमवार को किसी दूसरे काम में व्यस्त नहीं होना, किसी से मिलने जाना है। हालांकि, किससे मिलना था। ये जानकारी नहीं दी। हत्या के पीछे पुश्तैनी जमीन विवाद बताया जा रहा है।
सोमवार की शाम सात बजे खंजरपुर स्थित डीआईजी गली में मोहम्मद रिजवान परवेज व विक्की दोनों एक ही बाइक से वहां पहुंचे, जहां परवेज ने फोन कर दोनों को बुलाया। बात करने के सिलसिले में उन दोनों शख्स ने परवेज को बुलाकर गली के अंदर कुछ दूर तक ले गए और फिर गोली मार दी।
गोली की आवाज सुनकर विक्की भी अपने चाचा की तरफ दौड़ा। लेकिन तब तक वहां से तीन आदमी उसी अंदर की गली से होते हुए फरार हो गए। गोली मोहम्मद रिजवान परवेज के सीने में लगी है। विक्की की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग भी उधर दौड़े और उन्हें तुरंत मायागंज अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही बरारी थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची व घटना की जानकारी लेने में जुट गई। हालांकि, फिर सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात भी मायागंज अस्पताल पहुंचे। फिर वो विक्की को साथ लेकर घटना का जायजा लिया।
हत्या के मामले में परिजन कुछ भी नहीं बता रहे हैं। लेकिन सूत्र बताते हैं कि बायपास कुर्बन बहियार में उनकी पुश्तैनी जमीन है, जिसे निकालने के लिए ये संबंधित दस्तावेज तैयार करवाने में लगे हुए थे। उनकी पुश्तैनी जमीन अरबों की है और इसी वजह से उनकी हत्या हुई है।
विक्की ने बताया कि लगभग दो महीने पहले मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के गोरहठा चौक के पास दोकट्ठे जमीन 72 लाख में बेची गई थी। जमीन बेचने के बाद मोहम्मद रिजवान परवेज को धमकी भी मिली थी। धमकी किसने दी, क्या दी ये बात विक्की ने नहीं बताई। वहीं, इस पूरे मामले पर सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि जांच चल रही है।