छपरा में मद्य निषेध विभाग की कार्रवाई; 22 भट्ठियों को किया नष्ट, 88 हज़ार लीटर शराब जब्त
सारण। उत्पाद और मद्य निषेध विभाग ने स्पेशल ड्राइव चलाकर शहर से सटे दियारा क्षेत्र में 22 शराब भट्टी को ध्वस्त किया। इस दौरान 80 हजार लीटर देसी शराब को नष्ट किया। विभाग के अधिकारियों ने स्पेशल टीम का गठन कर ड्रोन और खोजी कुत्तों के माध्यम से कार्रवाई को किया। अभियान की जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त केशव कुमार झा ने बताया कि शहर से सटे दियारा क्षेत्र में देसी शराब के निर्माण और भंडारण की जानकारी मिली थी। लोकसभा चुनाव में इसके इस्तेमाल होने की तैयारी चल रही थी। इसके बाद टीम बनाकर सर्च अभियान चलाया गया। इसमें खोजी कुत्ता और ड्रोन की मदद से 4 घंटे में कई जगहों पर सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान कई जगहों पर शराब को तो जब्त किया गया लेकिन किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी।