November 22, 2024

जदयू दफ्तर में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित, मंत्री विजय चैधरी व जमा खां ने सुनी जनता की समस्याए

  • सीट बंटवारे का काम जल्दी पूरा होना चाहिए : विजय चैधरी
  • मंदिर-मस्जिद के नाम पर समाज को बांटती है भाजपा : जमा खां

पटना। मंगलवार को जदयू मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार में वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय मामलों के मंत्री विजय कुमार चैधरी व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खां ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमलोगों की शिकायतों को सुनकर उसके त्वरित निष्पादन हेतु सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बिहार सरकार के वित्त मंत्री विजय कुमार चैधरी ने कहा कि सीटों का बंटवारा जितना जल्दी हो उतना ही इंडिया गठबंधन के लिए लाभदायक होगा। विजय कुमार चैधरी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पहल और प्रयास के बदौलत जब 23 जून को इंडिया गठबंधन का गठन हुआ था तभी से हम लोगों का मानना है कि सीट शेयरिंग का काम जल्द से जल्द पूरा हो जाए। उन्होंने आगे कहा कि सीटों के बंटवारे में अब और अधिक देर करना उचित नहीं होगा। एक पत्रकार के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि धर्म व्यक्तिगत आस्था का विषय है। धार्मिक मुद्दों पर अनावश्यक बयानबाजी नहीं होनी चाहिए। बिहार सरकार के माननीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खां ने कहा कि बिहार की 17 लोकसभा सीटों पर हमारी पार्टी ने चुनाव लड़ा था जिनमें 16 सीटों पर हम चुनाव जीते थे। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेता आपस में मिलकर सीट शेयरिंग का काम पूरा कर लेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कभी भी प्रेशर में नहीं आते हैं। वो सिर्फ काम में यकीन रखते हैं। कौन किस सीट से लड़ेगा यह हमारे नेता तय करेंगे। इंडिया गठबंधन आज जो दिख रहा है, वह हमारे नेता का ही दिन है। साथ ही जमा खां ने कहा कि भाजपा चुनाव आते ही मंदिर-मस्जिद के नाम पर समाज को बांटने में लग जाती है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed