February 4, 2025

रामकृष्णा नगर में प्रोफेसर व उनके किरायेदार के घर भीषण डाका

महिलओं को बंधक बनाकर लूटे गहने
फुलवारीशरीफ। प्रखंड अंतर्गत रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र स्थित नंदलाल छपरा में हथियारबंद डकैत द्वारा प्रोफेसर विनोद कुमार और उनके किरायेदार गजेंद्र कुमार के घर पर भीषण डकैती की। प्रोफेसर अपने मां की दशकर्म में अपने पैतृक गांव गये थे। इस करण डकैतों ने महिलाओं को बंधक बनाया और आराम से पूरे घर को खंगाल डाला। इस दौरान डकैतों ने चाय बनाकर भी पी। इसके बाद करीब दो घंटे तक डकैतों ने घर में उत्पात मचाया। डकैत नकदी सहित बहुमूल्य जेवरात लूट कर ले भागे। घटित घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गयी। यह घटना रविवार की देर रात दो बजे के आसपास रामकृष्ण नगर के नंदलाल छपरा में घटी। बदमाशा स्थानीय भाषा में बातचीत कर रहे थे। इस संबंध में रामकृष्णानगर के थानेदार सुबोध कुमार ने बताया कि पूछताछ के लिये दो संदिग्ध को हिरासत में लेकर पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला रही है।

You may have missed