नालंदा खुला विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. कृतेश्वर प्रसाद का निधन, कोरोना से थे पीड़ित
पटना। नालंदा खुला विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर कृतेश्वर प्रसाद का निधन गुरुवार की शाम एक निजी अस्पताल में हो गया। वे कोरोना से पीड़ित थे। लंबे समय से प्राईवेट नर्सिंग होम में उनका इलाज चल रहा था। इनका टर्म 10 मई 2021 तक नालंद खुला विश्वविद्यालय में था। इसके पहले प्रोफेसर प्रसाद मगध विवि के प्रतिकुलपति रहे थे। इन्होंने वहां फर्जी तरीके से पीएचडी करने वालों को पकड़ा था।
वे पटना विवि में भूगर्भशास्त्र विभाग के अध्यक्ष भी रहे थे। इन्होंने पटना विधि के तत्कालीन कुलपति डॉ वाईसी सिमान्द्रों के समय पटना विवि के छात्रावासों को को कब्जे से मुक्त कराया था। पटना विवि में वर्ष 2012 में 28 साल बाद छात्र संघ चुनाव कराने में इनकी अहम भूमिका रही थी। इस समय वे प्रॉक्टर थे।
इनके पिता डीएसपी थे। इनका सबसे अच्छा रिलेशन डॉल्फिन मैन के नाम से मशहूर आरके सिन्हा के साथ रहा था। ये एक अच्छे कुशल प्रशासक के तौर पर जाने जाते थे। इनके निधन पर भूगर्भ शास्त्र के शिक्षकों सहित पीयू के पूर्व अध्यक्ष डॉ. रणधीर सिंह, अनिल कुमार, डॉ. शेफाली रॉय, महासचिव अभय कुमार सहित कुलपति प्रो गिरीश चौधरी सहित नालंदा खुला विवि और पाटलिपुत्र विवि के शिक्षकों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।