November 8, 2024

नालंदा में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, पत्थरबाजी में 5 पुलिसकर्मी जख्मी

नालंदा। बिहार के नालंदा के हिलसा अनुमंडलीय उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी। जिसके आधार पर इस्लामपुर थाना क्षेत्र के शरीफाबाद में शराब धंधेबाजों के घर छापेमारी कर तीन को 28 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद शराब तस्करों के सहयोगियों ने साथी को छुड़वाने के उद्देश्य से उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया। जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। वहां जमा हुई भीड़ ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। उत्पाद विभाग की टीम ने उपद्रवियों को खदेड़ा लेकिन भीड़ इतनी बेकाबू थी कि उसने जमकर पत्थर बरसाए। लोगों का कहना है कि उत्पाद विभाग की टीम को आत्मरक्षा के लिए तीन राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी, जिससे उपद्रवी तितर-बितर हो गए। हालांकि फायरिंग करने की बात से पुलिस ने इंकार किया है। घटना में प्रभारी थानाध्यक्ष पुष्पा कुमारी, श्रीकांत पासवान, राजेंद्र पासवान समेत पांच कर्मी जख्मी हो गए। वहीं उपद्रवियों ने पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। हालांकि टीम गिरफ्तार धंधेबाजों को अपने साथ ले आई। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब के साथ तीन धंधेबाजों को पकड़ा गया था, जिसके बाद बदमाशों के द्वारा टीम पर रोड़ेबाजी कर दी गई थी, मामले में आगे की कार्रवाई तेज कर दी गई है। वही इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी करने इस्लामपुर थाना क्षेत्र के शरीफाबाद गई थी। जहां शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार करने पर आसपास के लोग भड़क और वहां भीड़ जमा हो गई। उसी में से उपद्रवियों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिससे पांच पुलिसकर्मी जख्मी हो गए।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed