December 21, 2024

मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की बड़ी कारवाई : 1100 लीटर विदेशी शराब बरामद, अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर फरार

  • 3 लग्जरी कार, ट्रक व 2 बाइक जब्त

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने भारी मात्रा में शराब बरामद की है। वही मौके से 3 लग्जरी गाड़ी, ट्रक और 2 बाइक को भी जब्त किया गया है। वही यह पूरी कार्रवाई कथैया थाना इलाके के ठिकहा स्थित असवारी गांव में की गई है। हालांकि, मौके से शराब तस्कर फरार हो गए। जो गाड़ियां जब्त की गईं हैं उसमें हिमाचल प्रदेश, असम की गाड़ियां शामिल हैं। मिली जानकरी के अनुसार, कथैया थाना क्षेत्र के ठिकहा स्थित असवारी गांव के समीप खेत में भारी मात्रा में शराब अनलोडिंग की जा रही है। वही गुप्त सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर कुमार अभिनव के नेतॄत्व में एक टीम गठित कर उक्त जगह की घेराबंदी कर छापेमारी की गई। वही इस दौरान एक ट्रक, 3 लग्जरी कार और 2 मोटरसाइकिल बरामद की गई। सभी गाड़ियों पर लगभग 1100 लीटर से अधिक विदेशी शराब लोड था। हालांकि, अंधेरे का फायदा उठाकर शराब तस्कर भाग निकले। उत्पाद टीम ने शराब से लोड सभी गाड़ियों को जब्त कर अपने साथ थाने ले गई। वही इस मामले को लेकर इंस्पेक्टर कुमार अभिनव के बयान पर फरार धंधेबाज तिलबिस्ता गांव निवासी पंकज कुमार व अन्य धंधेबाजों के खिलाफ आबकारी थाने में शिकायत दर्ज की गई। बता दे की जब्त शराब एक ही ब्रांड का है। सभी पंजाब निर्मित है। ट्रक हिमाचल प्रदेश नंबर की हैं। जबकि, एक कार असम नंबर की है। वही इसके अलावा 2 कार और बाइक बिहार के अलग-अलग जिले की है। सभी गाड़ी के नंबर को डीटीओ में भेजा गया है। ताकि गाड़ी मालिक का सत्यापन कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed