November 8, 2024

PATNA : दानापुर सैनिक छाबनी में अगले महीने से शुरू होगी अग्निवीरों के चयन की प्रक्रिया, जल्द जारी होगी अधिसूचना

पटना। राजधानी पटना के दानापुर पुलिस छाबनी में अग्निवीरों के चयन की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जल्द ही दानापुर सैनिक छाबनी में युवाओं को सैनिक के रूप में भर्ती करने काम शुरू किया जायेगा। कहा जा रहा है कि अगले माह बिहार में सेना भर्ती मुख्यालय कार्यालय दानापुर की ओर से अग्निपथ योजना के तहत जल्द ही भर्ती प्रक्रिया की अधिसूचना जारी की जायेगी। इस संबध में भर्ती कार्यालय दानापुर के निदेशक कर्नल तेजेंद्र सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत अग्निवीर कहलाने वाले युवाओं को चार साल की अवधि के लिए सशस्त्र बलों में सेवा का मौका मिलेगा। अग्निवीरों को उनके सेवाकाल के दौरान आकर्षक मासिक वेतन, अन्य भत्ते तथा चार साल के बाद सेवानिवृत्त होने पर सेवा निधि योजना के तहत टैक्स फ्री रकम भी दी जाएगी।
अग्निवीरों को मिलेंगी ये सुविधाएं
अग्निवीरों को सेवा निवृत्ति पर 11.71 लाख दिये जायेंगे। इसके अलावे उन्हें चिकित्सा सुविधा, 48 लाख का गैर अंशदायी जीवन बीमा कवर, अग्निवीर के शहीद होने पर 44 लाख की अतिरिक्त अनुग्रह राशि, सेवानिवृति के बाद पुनः रोजगार के लिए अग्निवीर कौशल प्रमाण पत्र दिया जाएगा। कार्य कौशल और शैक्षणिक योग्यता बढ़ाने का उन्हें अवसर मिलेगा। सेवानिवृत्ति के पश्चात केंद्र एवं राज्यस्तर पर आई पुलिस फोर्सेस में 10 फीसदी आरक्षण के साथ रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान किए जाएंगे।
बिहार में रहा है सबसे ज्यादा विरोध
सेना बहाली को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से लागू की गयी अग्निपथ योजना का सबसे ज्यादा विरोध बिहार में देखने को मिला था। बिहार में छात्रों ने अग्निपथ योजना के खिलाफ हिंसक आंदोलन भी किया, लेकिन अब सब कुछ शांत हो चुका है। छात्रों का भ्रम भी पहले से कम हुआ है, लेकिन इस मसले को लेकर सियासत जारी है। अब जब बिहार में ही अग्नीपथ योजना के तहत भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने वाली है, तो युवाओं की भीड़ इसके समर्थन का प्रमाण देगी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed