मानसून सत्र : बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित, जानें इससे पहले क्या-क्या हुआ
पटना । बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र की शुरुआत सोमवार को हुई। विधानसभा और परिषद में शोक प्रस्ताव के बाद दोनों सदन को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया। इससे पहले विपक्ष के विधायक काला मास्क पहनकर विधानमंडल पहुंचे। उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
राजद विधायक सतीश दास हेलमेट पहनकर पहुंचे। वे हाथों में ‘झाल’ भी लिए हुए थे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को ‘झाल’ सौंप देंगे। उधर, विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होते ही परंपरा के अनुसार शोक प्रस्ताव लाया गया। इसके बाद मंगलवार तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी गई। परिषद् में भी विपक्ष के सदस्य काला मास्क पहनकर पहुंचे थे।
विधानसभा और विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होने से पहले सीएम नीतीश कुमार विधानसभा अध्यक्ष के चैंबर में पहुंचे। यहां उन्होंने स्पीकर विजय सिन्हा से मुलाकात की। इसके बाद विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह के चैंबर में गए। सभापति ने बुके देकर सीएम का स्वागत किया।