विशेष भूमि सर्वेक्षण के सॉफ्टवेयर में आई परेशानी, सर्वर डाउन, हो रही कई प्रकार की समस्याएं

पटना। बिहार में भूमि सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है। सर्वे कार्य में न सिर्फ रैयत बल्कि सर्वे कर्मियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लिहाजा कार्य में प्रगति न के बराबर है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव जय सिंह ने सर्वे कार्य की प्रगति की समीक्षा की तो पोल खुल गई। सबसे अधिक परेशानी सर्वर की वजह से हो रही है। इस वजह से सर्वेक्षण कार्य की प्रगति नहीं हो पा रही। समीक्षा में पाया गया कि सभी जिलों में सर्वे कार्य की प्रगति काफी असंतोषजनक है। इस कार्य में काफी परेशानी आ रही है। मीटिंग में बंदोबस्त पदाधिकारियों ने बताया कि कई माह से भू सर्वेक्षण सॉफ्टवेयर से संबंधित सर्वर में कई तरह की परेशानी आ रही है। इस वजह से काम बाधित हो रहा है। राजस्व भूमि सुधार विभाग के सचिव जय सिंह ने इस समस्या के समाधान के लिए आईटी विभाग को अवगत कराने एवं विशेष सर्वेक्षण के लिए बेल्ट्रॉन द्वारा प्रमंडल वाइज अलग सर्वर उपलब्ध कराने की प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने को कहा गया है।बंदोबस्त पदाधिकारियों ने यह भी बताया कि हवाई सर्वेक्षण एजेंसी खासकर आईआईसी टेक्नोलॉजी ने अपडेटेड मानचित्रो की आपूर्ति नहीं की है। जिस कारण कार्य बाधित हो रहा है। विभागीय सचिव की बैठक में मौजूद तीनों हवाई सर्वेक्षण एजेंसियों को बताया गया कि उनके द्वारा किए जा रहे कार्य के रेट को रिवाइज कर दिया गया है। ऐसे में जो मानचित्र दिए जाने हैं उन्हें एक सप्ताह के अंदर संबंधित जिला को उपलब्ध करा दें। विभागीय सचिव ने यह भी निदेश दिया है कि हवाई सर्वेक्षण एजेंसी आईआईसी टेक्नोलॉजी जिसने मानचित्रो की आपूर्ति में विलंब किया है, उनके भुगतान में कटौती होगी। इस संबंध में संबंधित जिला के बंदोबस्त पदाधिकारी रिपोर्ट दें। शेखपुरा जिले के बंदोबस्त पदाधिकारी ने बताया है कि सर्वर में दिन में कार्य करना संभव नहीं हो पाता है। जिस कारण काम में प्रगति नहीं हो पा रही है। इसके बाद सचिव ने निर्देश दिया है कि जब तक सर्वर को प्रमंडल वार अलग नहीं कराया जाता है, तब तक शनिवार एवं रविवार को स्व घोषणा अपलोडिंग के कार्य को स्थगित कर प्रथम चरण के 20 जिलों द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्य कराएं। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि राज्य एवं जिला स्तर पर सॉफ्टवेयर संबंधी समस्याओं का जब तक समाधान नहीं हो जाता, तब तक निदेशालय स्तर से विशेष सर्वेक्षण के विभिन्न प्रक्रमों के कार्य का निष्पादन ऑफलाइन माध्यम से करने के संबंध में प्रस्ताव तैयार करें।
