BIHAR : 15 नवंबर से जेलों में बंद कैदी अपने परिजनों से कर सकेंगे आमने-सामने मुलाकात
पटना। बिहार के जेलों में कैदियों और उनके परिजनों की आमने-सामने की मुलाकात फिर से शुरू होगी। 13 मार्च 2020 से को यह पांबदी लगाई गई थी। जेल में मुलाकाती व्यवस्था शुरू करने के कारा एवं सुधार सेवाएं निरीक्षणालय के प्रस्ताव पर राज्य सरकार ने मुहर लगा दी है। कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी के बाद पिछले महीने यह प्रस्ताव दिया गया था। आईजी कारा एवं सुधार सेवाएं मिथिलेश मिश्र ने बताया कि सोमवार से जेलों में आमने-सामने की मुलाकात शुरू हो जाएगी। मुलाकात के इच्छुक व्यक्तियों को पहले आॅनलाइन आवेदन करना होगा। मुलाकात की व्यवस्था बहाल होती है तो कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जारी किए गए गाइडलाइन का पूरी सख्ती से पालन सुनिश्चित करना होगा। वहीं कारा प्रशासन द्वारा सख्ती से इसका पालन किया जाएगा। मुलाकाती को मास्क लगाना होगा और हाथ सेनेटाइज करने के बाद ही वह जेल के अंदर जा सकेंगे।
बता दें कोरोना की पहली लहर के शुरू होने के बाद ही जेलों में कैदियों से आमने-सामने की मुलाकात पर रोक लगा दी गई थी। आमने-सामने की मुलाकात बंद होने के बाद कारा प्रशासन द्वारा टेलिफोन से बातचीत करने और ई-मुलाकात की व्यवस्था की गई थी।