September 8, 2024

PATNA : दानापुर उपकारा में कैदी ने की आत्महत्या, 2 सिपाही सस्पेंड

पटना। दानापुर उपकारा में एक विचारधीन कैदी ने मंगलवार की रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक बिट्टू कुमार चार दिन पहले ही जेल में आया था। सुसाइड की सूचना मिलते ही जेल प्रशासन ने कैदी को अस्पताल पहुंचाया। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, मृतक के चाचा रमेश कुमार ने जेल प्रशासन पर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि जेल प्रशासन से पैसे की मांग की जा रही थी। इस मामले में दो सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं, कारा अधीक्षक और उप अधीक्षक से स्पष्टीकरण मांगी गई है। कैदी बिट्टू कुमार उपकारा के वार्ड नंबर चार में बंद था। उस वार्ड में मृतक के साथ नौ और कैदी भी थे। लोहे की छड़ में गमछा से फांसी लगा ली थी। जेल प्रशासन ने कैदी को दानापुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। वहां के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक बिट्टू कुमार शाहपुर थाना क्षेत्र के शिवाला स्थित भगवती पर का रहने वाला है। उपकारा अधीक्षक संजय गुप्ता ने बताया कि बिट्टू कुमार चोरी के मामले में 14 अक्टूबर को जेल आया था। इससे पहले भी वह चोरी मामले में जेल जा चुका था। मंगलवार की शाम वार्ड में जाने से पहले वह सभी से बातचीत किया था। सब कुछ नॉर्मल था। लेकिन, मंगलवार की देर रात उसने लोहे के राड में गमछा से फांसी लगा आत्महत्या कर लिया। मृतक के परिजनों को इस बाबत की सूचना दे दी गई है। वहीं, सूचना पाकर मृतक के परिजन दानापुर अनुमंडल अस्पताल पहुंचे। मृतक विचाराधीन कैदी के चाचा रमेश कुमार ने जेल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि चार दिन पहले ही वह जेल आया हुआ था। जेल प्रशासन के द्वारा उससे पैसे को मांग की जा रही थी। पैसे के लिए उसे प्रताड़ित किया जा रहा था।

 

 

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed