December 27, 2024

सुपौल सदर अस्पताल के कैदी वॉर्ड से विचाराधीन बंदी फरार, छापेमारी जारी

सुपौल। सुपौल सदर अस्पताल के कैदी वॉर्ड से गुरुवार की देर रात विचाराधीन बंदी भवेश कुमार फरार हो गया। तबीयत बिगड़ने पर उसे बुधवार को मंडल कारा से सदर अस्पताल लाया गया था। उपचार के बाद उसे कैदी वार्ड में रखा गया था। देर रात होमगार्ड के जवान उसे खाना देने गए। उसने जवान से पानी मांगा। जिसके बाद वार्ड का ताला लॉक किए बिना जवान पानी लाने चले गए। इधर ताला खुला देखकर कैदी फरार हो गया। मामले की जानकारी होमगार्ड जवान ने सदर थाना की पुलिस को दी है। ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवान रमेश यादव ने बताया कि कैदी वार्ड के बगल में ही कमरा है। अपने कमरे में पानी लाने के लिए गया था। इस दौरान मैं भूलवश ताला लॉक करना भूल गया। इसी का फायदा उठाकर वो भाग गया। भागने के दौरान खाना पहुंचाने वाली दीदी कैदी वार्ड के बाहर खड़ी थी। उसको धक्का देकर गिरा दिया। उसके भगाने के साथ ही मैं भी उसके पीछे दौरा। लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। मधेपुरा जिला के गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत इटवा निवासी भवेश कुमार को लौकहा थाना के कांड संख्या 36/24 को लेकर गिरफ्तार किया गया था।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed