December 22, 2024

बिहार में जल्द 6061 प्रधानाध्यापकों की होगी नियुक्ति, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के लिए बीपीएससी देगा विज्ञापन

पटना। बिहार में जल्द ही माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों के 6 हजार 61 प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शिक्षा विभाग ने सामान्य प्रशासन विभाग को अधियाचना भेज दिया है। बिहार लोक सेवा आयोग इसको लेकर जल्द ही विज्ञापन जारी कर सकता है। इस वैकेंसी के तहत 1 हजार 340 अनारक्षित रहेंगे। एससी के लिए 1 हजार 283, एसटी के लिए 128, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 1 हजार 595, पिछड़ा वर्ग 1139 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 576 पद आरक्षित हैं। पटना प्रमंडल में 765, सारण में 611, तिरहुत में 1 हजार 361, दरभंगा में 815, कोसी 385, पूर्णिया में 696, भागलपुर में 289, मुंगेर में 536 और मगध प्रमंडल में 603 पदों पर नियुक्ति होगी। बिहार में जल्द 40 हजार 506 प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया जा सकता है। शिक्षा विभाग की ओर से नियुक्ति की अध्याचना सामान्य प्रशासन विभाग को भेज दी गई है। परीक्षण होने के बाद जल्द ही यह आदि याचना सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से बिहार लोक सेवा आयोग को भी भेज दी जाएगी। बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से मार्च के महीने में इस विज्ञापन को जारी किया जा सकता है। हाल ही में बिहार प्रारंभिक विद्यालय प्रधान शिक्षक नियमावली 2024 को कैबिनेट से स्वीकृति मिल गई है। इसके बाद शिक्षा विभाग की ओर से प्रधान शिक्षकों के पद पर नियुक्ति और सेवा शर्त नियमावली 2024 की अधिसूचना भी जारी की जा चुकी है। जिसके मुताबिक कोई भी अभ्यर्थी तीन बार ही प्रधान शिक्षक की परीक्षा दे सकेंगे। इसके लिए सिलेबस का चुनाव बीपीएससी की ओर से किया जाएगा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed