September 21, 2024

कटिहार मेयर के परिजनों से मिले प्रिंस राज, बोले- बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ा, अपराधियों को दी जाए सख्त सजा

कटिहार। लोजपा (पारस गुट) के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद प्रिंस राज सोमवार को कटिहार के दिवंगत निर्वतमान मेयर शिवराज पासवान उर्फ शिवा पासवान के घर पहुंचे। यहां उन्होंने शोक संतृप्त परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। प्रदेश अध्यक्ष ने मृतक के भाई से घटना के बारे विस्तृत जानकारी लिया। इसके पहले जमुई सांसद चिराग पासवान भी पहुंचे थे। बता दें मेयर शिवराज पासवान को बीते 29 जुलाई की रात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में अब तक 9 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन हत्या किस कारण से की गई है, इसका खुलासा नहीं हो सका है।
सांसद प्रिंस राज ने कहा कि स्व. शिवराज के परिवार से उनका परिवारिक संबध है। उन्होंने मृतक के स्वजनों को ढ़ांढस बंधाते हुए हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया। कहा कि राज्य में अपराध का ग्राफ बढ़ गया है। दिनदहाड़े जनप्रतिनिधियों की हत्या की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री घटना की उच्चस्तरीय जांच करा दोषियों के विरूद्ध स्पीडी ट्रायल चला कर सख्त से सख्त सजा दिलाने का काम करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सुशासन का दावा कर रही है। वहीं हत्या, लूट जैसी घटना से आमलोगों में दहशत व्याप्त है। वहीं दलित जनप्रतिनिधियों को टारगेट बना हत्या की जा रही है। इस मौके पर लोजपा के जिलाध्यक्ष मो. जाहिद, पूर्व पथ निर्माण राज्य मंत्री हिमराज सिंह आदि मौजूद थे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed