मोतिहारी और सीवान में प्रधानमंत्री की चुनावी सभा आज, एनडीए उम्मीदवारों के लिए मांगेंगे वोट
पटना। दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के दो जिलों में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री सबसे पहले मोतिहारी जाएंगे, जहां वह पार्टी प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे। इसके बाद पीएम मोदी सीवान के लिए रवाना हो जाएंगे। सीवान में वह पार्टी प्रत्याशी के लिए वोट की अपील करेंगे। सीवान से ही वह महाराजगंज को भी साधेंगे। लोकसभा चुनाव में 400 पार के लक्ष्य को हासिल करने के लिए बीजेपी ने अपना पूरा जोर लगा दिया है। पांच चरण का चुनाव संपन्न होने के बाद अब दो चरण के चुनाव बाकी हैं। ऐसे में बीजेपी कोई भी कोर कर नहीं छोड़ने वाली है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमान अपनी हाथों में ले ली है। अपने प्रचार अभियान के तहत वह तूफानी दौरा कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री सातवीं बार बिहार पहुंचे हैं। बिहार में आज प्रधानमंत्री दो चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री की पहली सभा मोतिहारी के गांधी मैदान में होगी, जहां वह पार्टी के सांसद और पूर्वी चंपारण सीट से उम्मीदवार राधामोहन सिंह के लिए मतदाताओं से वोट की अपील करेंगे। मोतिहारी में पीएम सुबह 9 से 10 बजे के बीच पहुंचेंगे। यहां उनका एक घंटे का कार्यक्रम है। इस सीट पर राधामोहन सिंह का सीधा मुकाबला महागठबंधन के राजेश कुशवाहा के साथ है। मोतिहारी में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री करीब 12 बजे सीवान के गोरियाकोठी में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। गोरियाकोठी से करीब आठ किलोमीटर दूर आग्या गांव में पीएम की रैली आयोजित की गई है। गोरियाकोठी की चुनावी सभा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीवान की एनडीए प्रत्याशी विजय लक्ष्मी कुशवाहा और महाराजगंज से उम्मीदवार जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के लिए वोट की अपील करेंगे। बिहार में दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां वह करीब 25 हजार महिलाओं से सीधा संवाद करेंगे और नारी शक्ति को ताकत का अहसास कराएंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री सोमवार की शाम पटना पहुंचे थे। पटना एयरपोर्ट से वह राजेन्द्रनगर गए जहां उन्होंने दिवंगत सुशील मोदी के परिजनों से मुलाकात की थी और उसके बाद पार्टी दफ्तर पहुंचे थे। राजभवन में उन्होंने रात्री विश्राम किया।