February 23, 2025

2 अक्टूबर को चुनाव प्रचार करने झारखंड दौरे पर आएंगे प्रधानमंत्री, विधानसभा चुनाव के लिए करेंगे परिवर्तन सभा

रांची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो अक्टूबर को झारखंड दौरे पर हजारीबाग आएंगे और मटवारी गांधी मैदान में परिवर्तन सभा को संबोधित करेंग। पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। इसके साथ ही पीएम मोदी की परिवर्तन सभा को सफल बनाने के लिए रणनीति बनायी गयी। वहीं, पीएम के कार्यक्रम को लेकर हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हजारीबाग की परिवर्तन सभा को ऐतिहासिक बनाना है। इसके लिए भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता को पूरी मेहनत से लग जाना है। साधन की जो भी जरूरत होगी, उपलब्ध कराया जाएगा। पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि परिवर्तन सभा में सबसे बड़ी भागीदारी बरही विधानसभा क्षेत्र से होगी। बरही, चौपारण, पदमा, चंदवारा से 20 से 25 हजार लोग पीएम मोदी की सभा में शिरकत करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर एसपीजी के आइजी, एडीजी सहित कई आला अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।  एसपीजी के आइजी परिवर्तन यात्रा के समापन समारोह स्थल मटवारी गांधी मैदान पहुंचे। आइजी झारखंड पुलिस एकेडमी स्थित हैलीपेड का निरीक्षण किया और विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। विश्वविद्यालय ने एसपीजी के आइजी, झारखंड पुलिस के एडीजी के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक की. इस बैठक में डीसी, एसपी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इधर, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर हजारीबाग में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होगी। इसके लिए शहर में तीन हजार पारा मिलिट्री फोर्स को तैनात किया जा रहा है।  इसके अलावा रैप के दो कंपनी को भी लगाया जा रहा है। इसके अलावा राज्य भर के सात एसपी, 45 डीएसपी, 100 इंस्पेक्टर और 400 सब इंस्पेक्टर की तैनाती की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों को भी जिले में हाई अलर्ट में रखा गया है।

You may have missed