December 22, 2024

देश के युवाओं को केंद्र सरकार देगी नौकरी की सौगात, प्रधानमंत्री करेंगे 71 हजार नियुक्ति पत्रों का वितरण

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 71 हजार युवाओं के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण करेंगे। इसको लेकर देशभर के कुल 45 जगहों पर रोजगार मेला का आयोजिन किया जाएगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री मोदी देश के युवाओं को संबोधित करने के साथ ही उन्हें नियुक्ति पत्र सौंप देंगे। इसके साथ ही केंद्र सरकार के इस अभियान के तहत युवाओं को सरकारी नौकरी देने का आंकड़ा करीब साढ़े तीन लाख से अधिक हो जाएगा। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली माध्यम से विभिन्न विभागों में हुई नियुक्तियों के लिए 71 हजार युवाओं को ज्वाइनिंग लेटर सौंपेंगे। इसके साथ ही नवनियुक्तों को कर्मयोगी प्रारंभ एप के जरिए खुद को ट्रेंड करने का अवसर भी मिलेगा। विभिन्न सरकारी विभागों में नव नियुक्त होने वाले लोगों के लिए विभाग का कामकाज जानने का आनलाइन पाठ्यक्रम है, जिसे हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया था।

जिन युवाओं के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण होना है, उसमें ग्रामीण डाक सेवक, डाक निरीक्षक, वाणिज्यिक व टिकट लिपिक, कनिष्ठ लिपिक, कनिष्ठ खाता लिपिक, ट्रैक मेंटेनर, सहायक सेक्शन अधिकारी, अवर श्रेणी लिपिक, उपमंडलाधिकारी, कर सहायक, सहायक प्रवर्तन अधिकारी, निरीक्षक, नर्सिंग अधिकारी, सहायक सुरक्षा अधिकारी, दमकल अधिकारी, सहायक खाता अधिकारी, सहायक लेखा परीक्षण अधिकारी, मंडलीय खाता निरीक्षक, लेखा परीक्षक, कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, सहायक कमांडेंट, प्रधानाध्यापक, सहायक पंजीयक के पद पर नियुक्त हुए लोग शामिल हैं। केंद्र सरकार ने दिसंबर 2023 तक दस लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य निर्धारित किया है। पीएम मोदी ने रोजगार मेले की शुरूआत 22 अक्टूबर, 2022 को की थी। जिनके माध्यम से अब तक कुल 2 लाख 88 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे जा चुके हैं। आज 71 हजार युवाओं के बीच नियुक्ति पत्र वितरण के बाद यह आंकड़ा और भी बढ़ जाएगा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed