नए वित्तीय वर्ष के पहले दिन आम लोगों को महंगाई का जोरदार झटका, कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में 250 रुपए का हुआ इजाफा
पटना। 1 अप्रैल यानी आज से नए वित्तीय वर्ष 2022-23 शुरू हो गया है। वित्तीय वर्ष के पहले दिन में आप लोगों को बड़ा झटका लगा है। जहां पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है तो वहीं दूसरी ओर 1 अप्रैल को गैस सिलेंडर के दामों में बड़ा इजाफा भी देखने को मिला है। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी ने इस बार एलपीजी गैस के दामों में बढ़ोतरी का लोगों के जेब पर जोरदार झटका दिया है। हालाकि इस बार घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में इजाफा नहीं हुआ है लेकिन, शुक्रवार को सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 250 रूपये का इजाफा किया है। मालूम होगा कि इससे पहले घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपये की बढोत्तरी 22 मार्च को ही की गई थी।
जानिए अब कितने में मिलेगा कमर्शियल LPG सिलेंडर
नए वित्तीय वर्ष में बढ़े हुए एलपीजी के दाम आज से प्रभावी हो गए हैं जिसके बाद अब 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर को दिल्ली में रीफिल करवाने के लिए 2253 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। वहीं, कोलकाता में अब 2087 रुपये के बजाय 2351 रुपये और मुंबई में 1955 की जगह 2205 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। वही वर्तमान समय घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर दिल्ली में 949.50 रुपये, कोलकाता में 976 रुपये, मुंबई में 949.50 रुपये और चेन्नई में 965.50 रुपये में मिल रहा है। लखनऊ में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 987.50 रुपए जबकि पटना में 1039.50 रुपए मिल रहा हैं।