December 15, 2024

राजद में शुरू हुई प्रेशर पॉलिटिक्स, महुआ से चुनाव लड़ने पर अड़े लालू के बहुरुपिया पुत्र : प्रभाकर मिश्र

  • राजद का दूसरा नाम ‘लालू एंड फैमिली प्राइवेट लिमिटेड

पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने राजद पर करारा तंज कसते हुए कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव होने में अभी कई महीनों का समय है। लेकिन, उसके पूर्व राजद में सीटों को लेकर प्रेशर पॉलिटिक्स शुरू हो गया है। यह प्रेशर पॉलिटिक्स की नयी शुरुआत लालू परिवार से हुई है। भाजपा प्रवक्ता ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि राजद का दूसरा नाम ‘लालू एंड फैमिली प्राइवेट लिमिटेड’ है। यहां किसी की नहीं चलती, सिर्फ लालू और उनके परिवार की ही चलती है। लालू परिवार के लिए राजद में एक सूत्रवाक्य है, ‘खाता न बही, हम जो कहें, वहीं सही।’ इस सूत्रवाक्य का पालन करते हुए लालू जी के बहुरुपिया पुत्र ने टिकट को लेकर प्रेशर पॉलिटिक्स शुरू कर दी है। लालू जी के बड़े पुत्र तेजप्रताप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर खुलेआम कहा कि अगला विधानसभा चुनाव वे महुआ सीट से ही लड़ेंगे।‌ उन्होंने अपने पोस्ट में तेजस्वी यादव और अपने पिता लालू प्रसाद को भी टैग किया है। पिछले एक सप्ताह के दौरान यह दूसरा मौका है जब तेज प्रताप ने महुआ सीट को लेकर अपनी दावेदारी पेश की है। इसके बाद अब राजद में लोकतंत्र के नाम पर रह क्या जाता है? कल लालू परिवार के दूसरे लोग दूसरी सीटों पर दावा ठोक देंगे। राजद कार्यकर्ता जो उम्मीदवारी की आस में मेहनत-मशक्कत कर रहे, उन्हें निराशा ही हाथ लगेगी। राजद में लालू परिवार की मनमानी चलती है, वहां न तो वरिष्ठता का कोई कद्र है और न ही ईमानदारी और कर्मठता का कोई सम्मान।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed