February 23, 2025

प्रेशर पॉलिटिक्स कर रहे मुख्यमंत्री नीतीश : राजेश भट्ट

पटना। लोजपा (रा) के मुख्य प्रवक्ता डॉ. राजेश भट्ट ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी प्रेशर पॉलिटिक्स कर रहे हैं। वह कभी गठबंधन के मंत्रियों और उपमुख्यमंत्री द्वारा किए गए तबादले को रद्द कर देते हैं तो कभी भ्रष्टाचार पर आवाज उठाने वाले मंत्री को मंत्रालय से बाहर कर उन्हें डराने का प्रयत्न करते हैं, तो कभी मंत्रिमंडल में फेर बदलकर अपनी मजबूत कद होने का संकेत देते हैं और तो कभी महामहिम राज्यपाल से मुलाकात कर राजनीतिक गलियारों में सुर्खियां बटोरते नजर आते हैं। यह प्रेशर पॉलिटिक्स नहीं तो और क्या है? भट्ट ने आगे कहा कि यह तो सर्वविदित है कि नीतीश जी की विश्वसनीयता खत्म हो गई है। वह जिस गठबंधन में रहेंगे उस गठबंधन में कितना दिन रहेंगे यह कहना बेहद मुश्किल है। नीतीश कुमार जी का मन आजकल विचलित है, इसके यह स्पष्ट संकेत है।

You may have missed