दुर्गा पंडालों में घूमते-घूमते प्रेमी युगल की हो गई शादी, देखें वीडियो

बाढ़। पटना जिला के मोकामा से दिलचस्प मामला सामने आया है। हाथीदह थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा के मौके पर घूम रहे प्रेमी जोड़े की लोगों ने पकड़ कर शादी करा दिया है। प्रेमी ने माता दुर्गा को साक्षी मानकर लड़की के मांग में सिंदूर भर अपना जीवन संगिनी बनाया।

मिली जानकारी के अनुसार उक्त दोनों प्रेमी जोड़े को लोग संदिग्ध स्थिति में देखकर पकड़ लिया और पूछताछ किए तो पता चला कि प्रेमी युगल शादी करना चाह रहे हैं। उन दोनों के बीच विगत 4 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा है। लेकिन परिवार उनकी शादी करने को तैयार नहीं हैं। उसके बाद लोगों ने प्रेमी युगल की बात सुनकर प्रेमी की मां और प्रेमिका के रिश्तेदार को मौके पर बुलाया फिर काफी देर के बाद उक्त दोनों प्रेमी युगल के परिजनों से बात करने के बाद देर रात परिजन उन दोनों की शादी करने को राजी हो गए और मेला घूमने के दौरान ही दोनों शादी के बंधन में बंध गए। बताया जाता है कि प्रेमी मोकामा घाट का रहने वाला है, जबकि प्रेमिका हाथीदह के औटा की निवासी है।

You may have missed