युवती के खुदकुशी मामले में प्रेमी समेत पांच परिजनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/07/unnamed-3.jpg)
फतुहा। युवती के खुदकुशी मामले में पुलिस ने युवती के मां सुधा देवी के बयान पर उसके प्रेमी समेत पांच परिजनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है। साथ ही पुलिस ने निबंधित शादी के गवाह बने चार लोगों के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज की है। फिलवक्त सभी आरोपी अपने घर छोड़कर फरार है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
विदित हो कि बीते शुक्रवार की शाम को आरोपी के द्वारा शादी हो जाने के बावजूद भी अपने साथ रखने से इंकार कर दिए जाने के बाद थाना के सामने गली में रहने वाली युवती अनीता उर्फ राधा ने अपने घर में ही फंदे से झुलकर खुदकुशी कर ली थी। युवती ने फंदे से लटकने से पहले स्वयं का एक विडियो भी अपलोड की थी, जिसमें रोते हुए उसने अपने माता-पिता से माफी मांगते हुए उसके मरने का कारण अपने प्रेमी को ही बताया था। इतना ही नहीं, युवती ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था, जिसमें उसके जीवन की बर्बादी का कारण आरोपी को ही बताया था तथा आरोपी द्वारा बार-बार उसे मरने के लिए प्रेरित करने की भी जिक्र किया था। इन्हीं तथ्यों के आधार पर ही युवती की मां ने आरोपी राहुल राज व उसके परिजनों के खिलाफ साथ में रखने के एवज में पचास लाख रुपये की मांगने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है। हालांकि आरोपी ने युवती से साथ में रखने के एवज में लाख रुपये लेकर गबन भी कर चुका है। पुलिस के मुताबिक , आरोपी के खिलाफ पुलिस के पास पर्याप्त साक्ष्य उपलब्ध है।