December 23, 2024

औरंगाबाद : सनकी पति ने दहेज के लिए गर्भवती पत्नी की ली जान, सोने की चेन को लेकर बेरहमी से की पिटाई, पति समेत ससुराल वाले फरार

औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिलें मे दहेजलोभी पति ने दहेज को लेकर अपनी गर्भवती पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी। जिससे इलाज़ के दौरान महिला की मौत हो गई। वही यह घटना सलैया थाना क्षेत्र के सोनारचक गांव की है। वही मृतिका के परिजनों ने बताया कि सोने की चेन को लेकर उसके पति और ससुराल वाले उसकी अक्सर पिटाई किया करते थे। लेकिन 2 दिन पूर्व उसके पति ने इतनी बेरहमी से पिटाई कर दिया की उसकी हालत गंभीर हो गई। जिसका परिजनों के द्वारा मदनपुर सीएचसी में प्राथमिक उपचार कराया गया। लेकिन डॉक्टरों ने महिला की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज़ के लिये उसे गया रेफर कर दिया था। लेकिन गया ले जाने के क्रम मे उसकी रास्ते मे ही मौत हो गई। वही इधर मौत की खबर मिलते ही पति समेत ससुराल के सभी लोग फरार हो गये हैं। वही इस मामले में मदनपुर पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है। वही इस घटना के बाद परिजनों का रों-रोकर बुरा हाल हो गया है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed