पटना समेत प्रदेश के 6 जिलों में प्री-मानसून वर्षा का अलर्ट, गर्मी से मिली थोड़ी राहत

पटना। बिहार में कई दिनों से गर्मी झेल रहे लोगों को आखिरकार राहत मिली है। पटना, मोतिहारी, जहानाबाद, बक्सर, जमुई, भोजपुर में गुरुवार की अहले सुबह प्री-मानसून की बारिश हुई। मौसम विभाग ने आज किशनगंज, अररिया, सुपौल और मधुबनी में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मधुबनी, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सारण, सीवान, गोपालगंज, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, नेपाल में लगातार हो रही बारिश के कारण कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है। बुधवार को सुपौल में कोसी बराज के 16 फाटक खोल दिए गए हैं। इसकी वजह से कोसी नदी के किनारे लगे 900 एकड़ में लगी फसल डूब चुकी है। मौसम विभाग की ओर से 13 जिलों में गर्म दिन रहने की संभावना जताई है। इसको लेकर विभाग की तरफ से यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। आरा में बुधवार को लू लगने से एक सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई। जवान बिहिया थाना क्षेत्र के मिश्ररौली गांव के वार्ड-1 निवासी नारायण मिश्रा के बेटे मुकेश कुमार (42) थे। वे सीआरपीएफ में सिंगनल कोर रेडियो ऑपरेटर के पद पर थे। बड़े भाई राकेश मिश्रा ने बताया कि मुकेश एक सप्ताह से छुट्टी पर थे। किसी काम के लिए अपने पैतृक गांव मिश्ररौली जा रहे थे। इसी बीच गर्मी की वजह से उनकी हालत बिगड़ गई और आरा रेलवे जंक्शन पर कुर्सी पर बैठे-बैठे उनकी मौत हो गई। बिहार में मानसून अब लेट होने की स्थिति में है। अगर आज बिहार में मानसून का प्रवेश नहीं होता है तो यह अपने निर्धारित समय यानी 20 जून से लेट हो जाएगा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मानसून पिछले 18 दिनों से पश्चिम बंगाल और बिहार की सीमा पर इस्लामपुर पर अटका हुआ है। मानसून के अनुकूल परिस्थितियां बन रही हैं, लेकिन हवा में बदलाव हो जाने के कारण यह रुक जा रहा है। हालांकि वैज्ञानिकों का कहना है कि मानसून के प्रसार की परिस्थितियां अब तेजी से तैयार हो रही हैं। इसके मुताबिक 21 से 22 जून तक बिहार में किशनगंज और पूर्णिया के रास्ते मानसून की दस्तक हो सकती है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बारिश किशनगंज के ठाकुरगंज में हुई, जहां 201.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके साथ ही अररिया, रोहतास, और सुपौल में भी बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, बारिश की यह स्थिति आने वाले दिनों में भी जारी रह सकती है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

About Post Author

You may have missed