प्रवासी श्रमिकों के लिए सम्मान यात्रा चला रहे हैं कांग्रेस नेता,समस्तीपुर में सिद्धार्थ क्षत्रिय ने चलाया अभियान
पटना।बिहार प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव सिद्धार्थ क्षत्रिय समस्तीपुर के मोइनुद्दीन नगर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के दौरा कर वहां वापस लौटे प्रवासी श्रमिकों के साथ भूंजा खाकर तथा उनके बीच समय गुजार कर प्रवासी श्रमिक सम्मान यात्रा चला रहे हैं।कांग्रेस नेता सिद्धार्थ क्षत्रिय इस क्रम में क्षेत्र के कई गांवों में जहां अन्य राज्यों से प्रवासी श्रमिक लौटे हैं।वहां जा-जाकर प्रवासी श्रमिकों से उनके कुशल क्षेम पूछते हुए भूंज खाकर उनका सम्मान कर रहे हैं।कांग्रेस के नेता सिद्धार्थ क्षत्रिय ने बताया की राज्य के लोगों के पास बेहतरीन गुण तथा क्षमताएं हैं।अगर राज्य के हित में इन मानव बलों का उपयोग हो,तो निश्चित ही बिहार विकसित राज्यों की श्रेणी में होगा।इस दौरान कांग्रेस नेता ने प्रवासी मजदूरों के बीच कच्चा राशन,मास्क तथा साबुन का वितरण भी किया।इस क्रम में मोहनपुर के रामचंद्रपुर दशहरा,मटिया और बरैठा, जोनापुर आदि गांव का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिद्धार्थ क्षत्रिय के नेतृत्व में दौरा किया।इस मौके पर संजय सिंह, राम श्लोक सिंह,राम मोहन सिंह,अमरेंद्र कुमार,रामाशंकर सिंह तथा राजीव भारती आदि उपस्थित थे।